पी.वी. सिंधु (P.V. Sindhu)
ऑलम्पिक रजत पदक विजेता तथा भारत की स्टार बैडमिण्टन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु (P.V. Sindhu) ने अपने करियर का पहला सुपर सीरीज़ प्रीमियर खिताब 20 नवम्बर 2016 को हासिल किया जब उन्होंने चाइना ओपन सुपर सीरीज़ (China Open Super Series) का फाइनल जीत लिया। उन्होंने किस खिलाड़ी को हराकर यह उपलब्धि हासिल की? – सन यू (Sun Yu)
विस्तार: भारत की दिग्गज बैडमिण्टन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने चीन (China) की स्टार खिलाड़ी सन यू (Sun Yu) को सात लाख डॉलर ईनाम राशि वाले चीन ओपन सुपर सीरीज़ टूर्नामेण्ट के महिला एकल फाइनल में पराजित कर अपने करियर के पहले सुपर सीरीज़ खिताब को जीतने में सफलता हासिल की।
– 20 नवम्बर 2016 को हुए इस फाइनल मुकाबले में सिंधु ने यू को 21-11, 17-21, 21-11 से पराजित कर यह मुकाम हासिल कर लिया। इस खिताबी जीत के साथ सिंधु इस प्रतिष्ठित खिताब की जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गईं। इससे पहले वर्ष 2014 में साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने यह खिताब जीता था। यह टूर्नामेण्ट चीन के फूझोऊ (Fuzhou) शहर के हाईशिया ऑलम्पिक स्पोर्ट्स सेंटर (Haixia Olympic Sports Center) में आयोजित किया गया था।
……………………………………………………………
Comments
Post a Comment