“राष्ट्रीय जल दिवस” (‘National Water Day’)

केन्द्र सरकार द्वारा 6 दिसम्बर 2016 को की गई घोषणा के अनुसार डॉ. भीमराव अम्बेडकर (Dr. B R Ambedkar) की जयंती (birth anniversary) को किस राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जायेगा? – “राष्ट्रीय जल दिवस” (‘National Water Day’)
विस्तार: देश की जल सम्पदा के प्रबन्धन में दिए गए योगदान को ध्यान में रखकर केन्द्र सरकार ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती (14 अप्रैल) को “राष्ट्रीय जल दिवस” (‘National Water Day’) के रूप में मनाने की घोषणा की। यह घोषणा केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने 6 दिसम्बर 2016 को की, जोकि बाबासाहेब अम्बेडकर की 61वीं पुण्यतिथि थी।
 उल्लेखनीय है कि वर्ष 1942-46 के दौरान वॉयसरॉय की कार्यकारी परिषद (Viceroy’s Executive Council) के सदस्य के रूप में डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने देश की जलीय सम्पदा के विकास के लिए एक अखिल भारतीय नीति तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने देश की नदियों के एकीकृत विकास के लिए नदी घाटी प्राधिकरण (River Valley Authority) अथवा निगम (Corporation) स्थापित करने की वकालत की थी।
 उन्हें नदी बेसिन के विकास के लिए बहु-उद्देश्यीय परियोजनाएं तैयार करने की वकालत भी की थी तथा इसी के तहत दामोदर व महानदी जैसे नदियों से जुड़ी बहु-उद्देश्यीय परियोजनाओं का विकास किया गया था।
……………………………………………………………

Comments

Popular posts from this blog

“भारतीय कौशल संस्थान” (‘Indian Institute of Skills’ – IIS)

ज्ञानपीठ पुरस्कार (Jnanpith Award 2016)