ज्ञानपीठ पुरस्कार (Jnanpith Award 2016)

वर्ष 2016 के ज्ञानपीठ पुरस्कार (Jnanpith Award 2016) के लिए किसका चयन करने की घोषणा 23 दिसम्बर 2016 को की गई? – शंखा घोष (बांग्ला साहित्यकार)
विस्तार: देश के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक सम्मान के रूप में विख्यात ज्ञानपीठ पुरस्कार का वर्ष 2016 का सम्मान सुप्रसिद्ध बांग्ला साहित्यकार शंखा घोष (Shankha Ghosh) को प्रदान किया जायेगा। यह घोषणा ज्ञानपीठ बोर्ड ने नई दिल्ली में 23 दिसम्बर 2016 को की।
 84-वर्षीय शंखा घोष को आधुनिक बांग्ला साहित्य के पुरोधाओं में से एक माना जाता है तथा उन्हें रबीन्द्रनाथ टैगोर के साहित्य पर एक प्रमुख ज्ञाता माना जाता है।
 उन्हें वर्ष 2011 में पद्म भूषण (Padma Bhushan) तथा 1999 में साहित्य अकादमी (Sahitya Academi) सम्मान प्रदान किया गया था। उन्हें दिया जा रहा ज्ञानपीठ सम्मान इस प्रतिष्ठित सम्मान का 52वाँ सम्मान होगा।
……………………………………………………….

Comments

Popular posts from this blog

“राष्ट्रीय जल दिवस” (‘National Water Day’)

“भारतीय कौशल संस्थान” (‘Indian Institute of Skills’ – IIS)