“भारतीय कौशल संस्थान” (‘Indian Institute of Skills’ – IIS)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra) ने भारत के पहले “भारतीय कौशल संस्थान” (‘Indian Institute of Skills’ – IIS) की आधारशिला उत्तर प्रदेश के किस शहर में 19 दिसम्बर 2016 को रखी? – कानपुर (Kanpur)
विस्तार: देश का पहला “भारतीय कौशल संस्थान” (‘Indian Institute of Skills’ – IIS) कानपुर (Kanpur) में स्थापित किया जायेगा। इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 दिसम्बर 2016 को कानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में रखी।देश के युवाओं की रोजगार-क्षमता को बढ़ाकर उनका सशक्तीकरण सुनिश्चित कर भारत को कौशल की वैश्विक राजधानी (the skill capital of the World) के रूप में विकसित करने के विचार के तहत इस संस्थान को विकसित किया जा रहा है।
– उल्लेखनीय है कि “भारतीय कौशल संस्थान” (IIS) विचार प्रधानमंत्री की सिंगापुर (Singapore) यात्रा के दौरान वहाँ स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्निकल एजूकेशन (Institute of Technical Education – ITE) के भ्रमण के दौरान उन्हें आया था तथा इस प्रस्तावित संस्थान को भी के सहयोग से भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (Union Ministry of Skill Development and Entrepreneurship) द्वारा स्थापित किया जा रहा है।
……………………………………………………………….
Comments
Post a Comment